6 June Current Affairs in Hindi

Getting your Trinity Audio player ready...

Pdakoo’s Current Affairs Today Section provides latest and Best Daily Current Affairs 2022-23 for UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC, Railway, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC and other competition exams.

Current Affairs in Hindi

6 June Current Affairs in Hindi

 

1➤ किस भुगतान बैंक ने हाल ही में आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) के लिए जारीकर्ता शुल्क पेश किया है?

2➤ आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में सरकार की ________% हिस्सेदारी बिक्री को मंजूरी दे दी है।

3➤ किस कंपनी ने सभी म्यूचुअल फंड निवेशों के लिए रोबो-सलाहकार मंच लॉन्च किया है?

4➤ भारत ने __________ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व कप 2022 में कुल मिलाकर 33 पदक जीते हैं, जिसमें 13 स्वर्ण, 15 रजत और 5 कांस्य शामिल हैं।

5➤ भारत के पहले ‘लैवेंडर फेस्टिवल’ का हाल ही में निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में उद्घाटन हुआ है?

6➤ निम्नलिखित में से किसने ICD गढ़ी हरसरू, गुरुग्राम में ‘NIGAH’ परियोजना शुरू की है?

7➤ हाल ही में, IARI, पूसा, नई दिल्ली में ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो का कौन सा संस्करण आयोजित किया जाएगा?

8➤ राजनाथ सिंह ने निम्नलिखित में से किस हिमालयी राज्य के लिए विशेष रूप से एक नया रक्षा संपदा सर्किल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?

9➤ फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) ने भारतीय निर्यातकों और विदेशी खरीदारों के लिए अपनी तरह का पहला ऑनलाइन मार्केटप्लेस लॉन्च किया है। निम्नलिखित में से किस वर्ष फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना हुई?

10➤ ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो 2022 की थीम क्या है?

Your score is

 

Books for Super 100 Exam BUY!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.