Class 10th Science 6th Chapter MCQ Question For MP Super 100 Exam 2023

अध्याय-6: जैव प्रक्रम

1. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है?

  • शिरा
  • रंध्र
  • मध्यशिरा
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर-रंध्र

2. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है?

  • जड़
  • तना
  • पत्ता
  •  फूल

उत्तर-पत्ता

3. मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-

  • 100 Mg
  •  20 Mg
  • 30 Mg
  • 40 Mg

उत्तर-20 Mg

4. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है ?

  • टी० बी०
  • मधुमेह
  • एनीमिया
  • उच्च रक्त चाप

उत्तर-एनीमिया

5. कौन-सी क्रिया सभी जीव के लिए अनिवार्य है?

  • प्रकाश संश्लेषण
  • वाष्पोत्सर्जन
  • श्वसन
  • चलन

उत्तर-श्वसन

6.श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है ?

  • 20%
  •  40%
  • 60%
  •  80%

उत्तर-20%

7. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-

  • पोषण
  •  श्वसन
  • उत्सर्जन
  •  परिवहन

उत्तर-उत्सर्जन

8. पादय में जाइलम उत्तरदायी है-

  • जल का वहन
  • भोजन का वहन
  • अमीनो अम्ल का वहन
  • ऑक्सीजन का वहन

उत्तर-जल का वहन

9. रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?

  • गोंबिन
  • हीमोग्लोबिन
  • थ्रोबोप्लास्टिन
  • फाइब्रिन

उत्तर-हीमोग्लोबिन

10.पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है-

  •  परागण
  • निषेचन
  • विसरण
  • वाष्पोत्सर्जन

उत्तर-वाष्पोत्सर्जन

11.वह प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है कहलाता है-

  •  श्वसन
  • पोषण
  • उत्सर्जन
  • उत्तेजनशीलता

उत्तर-श्वसन

12. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?

  • संयोजन क्रिया
  • प्रकाश संश्लेषण
  • अपघटन
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर-प्रकाश संश्लेषण

13. मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

  • श्वसन
  • श्वासोच्छ्वास
  • निश्वसन
  • निःश्वसन

उत्तर-श्वासोच्छ्वास

14. मैग्नीशियम पाया जाता है?

  • क्लोरोफिल में
  • लाल रक्त कण में
  • वर्णी लवक में
  • श्वेत रक्त कण में

उत्तर-क्लोरोफिल में

15.मानव हृदय में पाये जाते हैं ?

  • 3 वेश्म
  • 2 वेश्म
  •  4 वेश्म
  •  5 वेश्म

उत्तर-4 वेश्म

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.