Haryana Chirag Yojana 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Chirag Yojana लाभ एवं विशेषताएं

Haryana Chirag Yojana : हरियाणा राज्य सरकार द्वारा चिराग योजना हरियाणा 2023 शुरु किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के कम आय वाले परिवारों के छात्रों को निजी स्कूलों में जाने की अनुमति दी जाएगी Haryana Chirag Yojana के तहत कक्षा दो से बारहवीं तक के छात्र सरकारी से निजी स्कूलों में मुफ्त में जा सकेंगे।

केवल हरियाणा राज्य के छात्र जो निजी स्कूलों में जाना चाहते हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इस लेख में हम आपको Haryana Chirag Yojana से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Haryana Chirag Yojana 2023

इस चिराग योजना हरियाणा 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा अपने राज्य के सभी गरीब एव आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के बच्चो को सहायता एव उनके विकास के लिए शुरू किया गया है। इस Haryana Chirag Yojana के माध्यम से राज्य के सभी गरीब एव श्रमिक परिवारों से सम्बन्ध रखने वाले बच्चो को मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी।

इस योजना के तहेत केवल कक्षा 2 से लेकर 12 कक्षा के बच्चो का ही चयन किया जाएगा अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको आवेदन करना होगा इस लेख में हम आपको Haryana Chirag Yojana आवेदन करने की आसन सी प्रक्रिया बताया हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Overview of Haryana Chirag Yojana

योजना का  नामहरियाणा चिराग योजना 
आरम्भ की गयीहरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा 
वर्ष2023
लाभार्थीराज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन 
उद्देश्यगरीब बच्चों को निजी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना
लाभ  निजी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर 
श्रेणीहरियाणा सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइट_______________

हरियाणा चिराग योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं 

  • चिराग योजना का आरंभ हरियाणा राज्य सरकार द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाता है। 
  • राज्य सरकार की इस योजना को वर्तमान शैक्षणिक सत्र में नियम-134ए को समाप्त करते हुए शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से गरीब एवं आर्थिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। 
  • इस योजना के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में दूसरी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को निजी स्कूलों में निःशुल्क स्थांतरित किये जाने का प्रावधान प्राप्त है। 
  • हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित Haryana Chirag Yojana 2023 के अंतर्गत लाभार्थी विद्यार्थियों के निजी स्कूलों के शिक्षा शुल्क का भुगतान स्वयं राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। 
  • राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बिना किसी आर्थिक तंगी के आसानी से प्राप्त हो सकेगा। 
  • इसके साथ ही इस योजना की सहायता से राज्य के शिक्षा दर में भी वृद्धि आएगी। 

Chirag Yojana से सम्बंधित पात्रता मानदंड 

किसी भी सरकारी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को उस योजना से सम्बंधित कुछ पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना आवश्यक होता है। ठीक इसी प्रकार इच्छुक उम्मीदवारों को Chirag Yojana Haryana 2023 के लाभ उठाने हेतु हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित किये गए निम्न पात्रता मानदंडों पर खरा उतरना अनिवार्य होगा:- 

  • हरियाणा चिराग योजना 2023 के तहत आवेदन करने हेतु आवेदक विद्यार्थी को हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत केवल ऐसे विद्यार्थियों को ही पात्र माना जायेगा जो अकादमिक रूप से उत्कृष्ट एवं प्रत्येक अनुभाग में लगातार उत्तीर्ण हुए हो। 
  • इसके साथ ही इस योजना के तहत आवेदक विद्यार्थी के पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • इस योजना के तहत आवेदक विद्यार्थी प्रदेश के केवल ऐसे निजी विद्यालयों में ही प्रवेश ले सकतें है, जहाँ दूसरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा प्रदान की जाती है। 

Documents Required for Haryana Chirag Yojana 2023

आधार कार्ड

• पते का सबूत

• आय प्रमाण पत्र

• उम्र का सबूत

पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

• मोबाइल नंबर

• ईमेल आईडी आदि

How to Apply for Haryana Chirag Yojana 2023

• सबसे पहले आपको आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

अब आपके सामने अधिकारिक वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा यह chirag Yojana apply पर क्लिक करें, अब होम पेज खुलेगा।

• अब सामने फार्म खुलकर आएगा तथा इसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे अपना नाम, पिता का नाम, भरे तथा स्कूल से संबंधित दस्तावेज अटैच करे।

• अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपका चिराग योजना हरियाणा 2023 आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.