Class 10 Science Important MCQs Chapter – 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण

Getting your Trinity Audio player ready...

Here we are providing Class 10 Science Important MCQs Chapter – 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण because its very important for Class 10 students as we all know that every board exam question has MCQs so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 10 Science Important MCQs Chapter – 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 10 Science Important MCQs Chapter – 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण 100+questions  so that students practice more and more.

About Class 10 Science MCQs

Class 10 Science  important MCQs  for Board Exam Is very important Because, in our education system students have to select their future as per his class 10 Board Exam results, students scored in the board exam will decide their stream accordingly, So it is important for every student to study effectively and score good marks in the 10 board exam. Objective Questions play crucial role in exam ,in this blog we provide very important question from exam point of view and  as per the NCERT syllabus and guidelines. every question has the answer so that students can check answer and match it . I am sure that when you go through our notes you will get good marks. We make notes are so good that once you go through this notes ,I am sure that you will not go for any other option for 10 study materials .Class 10 Science Important MCQs Chapter – 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण very easy for students to prepare for their exams and achieve their Goals.

Class 10 Science Important MCQs Chapter – 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण

1. आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्त की संख्या क्या है ?

( A ) 7

( B ) 8

( C ) 9

( D ) 18

उत्तर – ( A )

2. समूह में उपर से नीचे जाने पर परमाणु के आकार में क्या परिवर्तन होता है ?

( A ) परमाणु का साइज बढ़ता है

( B ) परमाणु का साइज घटता है

( C ) परमाणु का साइज अपरिवर्तित रहता है

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

3. आवर्त सारणी में किसी वर्ग में उपर से नीचे आने पर तत्व का धातुई गुण

( A ) बढ़ता है

( B ) घटता है ।

( C ) अपरिवर्तित रहता है

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

4. वर्ग I के तत्व कहलाते हैं

( A ) संक्रमण तत्व

( B ) क्षार धातुएँ

( C ) क्षारीय मृदा धातुएँ

( D ) लैंथेनाइड्स

उत्तर – ( B )

5. द्वितीय आवर्त में तत्वों के लिए कौन – सा सेल बाह्यतम सेल है ?

( A ) K- सेल

( B ) L- सेल

( C ) M- सेल

( D ) N- सेल

उत्तर – ( B )

6 . 1pm ( पिको मीटर ) बराबर होता है

( A ) 10-12 m

( B ) 10-10 m

( C ) 1012 m

( D ) 10-4 m

उत्तर – ( A )

7. आधुनिक आवर्त सारणी में क्षैतिज कतारों की संख्या है–

( A ) 18

( B ) 7

( C ) 16

( D ) 10

उत्तर – ( B )

 8. आवर्त सारणी में कितने वर्ग हैं ?

( A ) 5

( B ) 6

( C ) 7

( D ) 18

उत्तर – ( D )

9. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य हैं

( A ) अम्लीय धातु

( B ) क्षारीय धातु

( C ) अक्रिय गैस

( D ) मिश्रधातु

उत्तर – ( B )

10. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार क्या माना गया है ?

( A ) परमाणु द्रव्यमान

( B ) परमाणु संख्या

( C ) न्यूट्रॉन संख्या

( D ) परमाणु घनत्व

उत्तर – ( B )

11. आवर्त सारणी के शून्य समूह के तत्व हैं

( A ) H

( B ) He

( C ) CO2

( D ) CI2

उत्तर – ( B )

12. हीलियम परमाणु के बाह्य कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं ?

( A ) 1

( B ) 2

( C ) 3

( D ) 4

उत्तर – ( B )

13. अक्रिय तत्व कौन है ?

( A ) C

( B ) He

( C ) Au

( D ) H

उत्तर – ( B )

14. आधुनिक आवर्त सारणी के वर्ग II के तत्व कहलाते हैं

( A ) मृदा धातुएँ

( B ) हैलोजन

( C ) क्षारीय धातुएँ

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

15. चतुर्थ आवर्त में तत्वों की संख्या है

( A ) 18

( B ) 7

( C ) 17

( D ) 18

उत्तर – ( A )

16. आधुनिक आवर्त सारणी के षष्टम आवर्त में तत्वों की संख्या होगी

( A ) 7

( B ) 18

( C ) 32

( D ) 10

उत्तर – ( C )

17. वर्ग– II के तत्व कहलाते हैं

( A ) क्षारीय मृदा धातुएँ

( B ) संक्रमण तत्व

( C ) निष्क्रिय गैस

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

 18. वर्ग 17 के तत्व कहलाते हैं

( A ) मृदा धातुएँ

( B ) हैलोजन

( C ) निष्क्रिय गैस

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

19. वर्ग 1,2 और 13 से 17 तक के सभी तत्व कहे जाते हैं

( A ) पिनिकोजन

( B ) चॉकोजेन

( C ) प्रतिनिधि तत्व

( D ) क्षार धातुएँ

उत्तर – ( C )

20. आधुनिक आवर्त सारणी बँटी है

( A ) 5 ब्लॉकों में

( B ) 3 ब्लॉकों में

( C ) 6 ब्लॉकों में

( D ) 4 ब्लॉकों में

उत्तर – ( D )

21. समूह में ऊपर से नीचे आने पर धात्विक प्रवृत्ति

( A ) घटती है

( B ) बढ़ती है

( C ) सामान्य रहती है

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

22. जर्मेनियम , आर्सेनिक तत्व क्या हैं ?

( A ) धातु हैं

( B ) हैलोजन हैं

( C ) उपधातु हैं

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( C )

 23.M कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या क्या होगी ?

( A ) 8

( B ) 18

( C ) 2

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

24. मेंडलीफ ने अपनी आवर्त सारणी तैयार करने के लिए कौन – सा मापदंड अपनाया ?

( A ) परमाणु संख्या

( B ) न्यूट्रॉन संख्या

( C ) परमाणु द्रव्यमान

( D ) मोल संख्या

उत्तर – ( C )

 25. आधुनिक आवर्त सारणी के समूह में उपर से नीचे जाने पर कोशों

( A ) स्थिर रहती है

( B ) घटती है

( C ) बढ़ती है .

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( C )

 26. किसी आवर्त में बायीं ओर से दायीं ओर बढ़ने पर कोशों की संख्या

( A ) बढ़ता है

( B ) घटता है

( C ) स्थिर रहता है

( D ) अस्थिर रहता है

उत्तर – ( C )

27. आवर्त सारणी में धातुएँ किस ओर स्थित होती हैं ?

( A ) बायीं ओर

( B ) दायीं ओर

( C ) मध्य में

( D ) सभी स्थानों पर

उत्तर – ( A )

28. आवर्त सारणी के किस ओर अघातुएँ स्थित होती हैं ?

( A ) दायीं ओर

( B ) बायीं ओर

( C ) मध्य में

( D ) सभी स्थानों पर

उत्तर – ( A )

29. दूसरे आवर्त में कितने तत्व हैं ?

( A ) दो

( B ) आठ

( C ) अठारह

( D ) बत्तीस

उत्तर – ( B )

30. आवर्त सारणी में बायीं से दायीं ओर जाने पर प्रवृतियों के बारे में कौन – सा कथन असत्य है ?

( A ) तत्वों की धात्विक प्रवृत्ति घटती है

( B ) संयोजकता इलेक्ट्रोनों की संख्या बढ़ती है

( C ) इलेक्ट्रोन त्याग करने की प्रवृत्ति बढ़ती है

( D ) आक्साइड अम्लीय होते हैं

उत्तर – ( C )

31. आवर्त सारणी के 18 वें समूह में स्थित तत्व कहे जाते हैं

( A ) सक्रिय तत्व

( B ) निष्क्रिय तत्व

( C ) अति अभिक्रियाशील तत्व

( D ) उपधातु

उत्तर – ( B )

32. सबसे पहले प्लैटिनम को उत्प्रेरक के रूप में पहचानने वाला कौन था ?

( A ) डेवी

( B ) न्यूलैंड

( C ) डोबेराइनर

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( C )

 33. निम्न में से कौन – सा समूह डोबेराइनर त्रिक बनाता है ?

( A ) Be , Mg , Ca

( B ) Ca , Sr , Ba

( C ) F , CI , Br

( D ) N , P , As

उत्तर – ( B )

34. CI,Br,और I के परमाणु द्रव्यमान क्रमश : 35.5,79.9 और 126.9 हैं । क्या ये समूह

( A ) त्रिक नहीं हैं

( B ) त्रिक हैं

( C ) अष्टक सिद्धान्त पर आधारित हैं

( D ) इनमें से सभी उत्तर सत्य है

उत्तर – ( B )

35. आवर्त सारणी के प्रारंभिक विकास में किसका प्रमुख योगदान रहा

( A ) डॉबेराइनर

( B ) मोसले

( C ) मेंडलीफ

( D ) न्यूलैंड्स

उत्तर – ( C )

36. मेंडलीफ के आवर्त सारणी में किन तत्वों को उचित स्थान पर रखने पर कठिनाई उत्पन्न हुई

( A ) भारी तत्वों को

( B ) हल्के तत्वों को

( C ) कम भारी तत्वों को

( D ) कम हल्के तत्वों को

उत्तर – ( A )

37. आवर्त सारणी में B , Si , Ge , As , Sb , Te तथा Po

( A ) धातु हैं

( B ) अधातु हैं

( C ) गैस हैं

( D ) उपधातु हैं ।

उत्तर – ( D )

38. निम्न में से कौन क्षार धातु नहीं है ?

( A ) Li

( B ) Na

( C ) Mg

( D ) Rb

उत्तर – ( C )

39. समूह में नीचे की ओर तत्वों के इलेक्ट्रोन त्यागने की प्रवृत्ति किस प्रकार बदलती है ?

( A ) बढ़ती जाती है

( B ) बदलती जाती है

( C ) समान रहती है

( D ) कोई क्रम नहीं है

उत्तर – ( A )

40. Na की परमाणु संख्या 10 है तो इसकी आवर्त संख्या होगी

( A ) 3

( B ) 8

( C ) 2

( D ) 18

उत्तर – ( C )

41. निम्न में से कौन – सा तत्व मेंडलीफ के समय ज्ञात नहीं था ?

( A ) बोरन

( B ) एलुमिनियम

( C ) गैलियम

( D ) सिलिकन

उत्तर – ( C )

 42. समस्थानिकों के रासायनिक गुण – धर्म समान होते हैं लेकिन परमाणु द्रव्यमान

( A ) भी समान होते हैं

( B ) भिन्न – भिन्न होते हैं ।

( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों सत्य हैं

( D ) ‘ A ‘ , ‘ B ‘ और ‘ C ‘ सत्य नहीं हैं

उत्तर – ( B )

 43. किसी समूह में इलेक्ट्रोन त्यागने की प्रवृत्ति

( A ) एक समान है

( B ) भिन्न प्रकार का है

( C ) अस्थाई है

( D )  सभी कथन सत्य है

उत्तर – ( A )

 44. निम्न में से कौन – सा समूह मेंडलीफ के समय ज्ञात नहीं था

( A ) हैलोजन

( B ) क्षार धातुएँ

( C ) क्षारीय मृदा धातुएँ

( D ) उत्कृष्ट गैसें

उत्तर – ( D )

 45. निम्न में से कौन हैलोजन समूह का सदस्य है ?

( A ) बोरन

( B ) ब्रोमीन

( C ) बेरिलियम

( D ) बेरियम

उत्तर – ( D )

46. अभी तक ज्ञात तत्वों की संख्या क्या है ?

( A ) 118

( B ) 103

( C ) 98

( D ) 93

उत्तर – ( A )

47. निम्न में से किस तत्व के लिए मेंडलीफ ने अपनी सारणी में खाली स्थान छोड़ा था ?

( A ) कार्बन

( B ) सिलिकन

( C ) जर्मेनियम

( D ) लेड

उत्तर – ( D )

48. आवर्त सारणी के समूह में उपर से नीचे जाने पर संयोजकता इलेक्ट्रोनों की संख्या

( A ) स्थिर रहती है

( B ) बढ़ती है

( C ) घटती है

( D ) कभी बढ़ती है तो कभी घटती है ।

उत्तर – ( A )

49. मेंडलीफ के आवर्त सारणी में क्षैतिज कतारों को क्या कहा जाता है ?

( A ) समूह

( B ) आवर्त

( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

50. मेंडलीफ के आवर्त सारणी की प्रथम कमी क्या थी ?

( A ) आक्सीजन को सही स्थान न देना

( B ) हाइड्रोजन को सही स्थान न देना

( C ) Cl को उचित स्थान न देना

( D ) N को उचित स्थान न देना

उत्तर – ( B )

51. निम्नांकित  तत्वों F , CI , Br और I की क्रियाशीलता क्रम निम्नांकित में से कौन है ?

( A ) Cl > Br > F > I

( B ) F > CI > Br > I

( C ) Br < F < Cl < I

( D ) I > CI > F > Br

उत्तर – ( B )

52. CI207 के गुण क्या हैं ?

( A ) अम्लीय है

( B ) अधिक अम्लीय है

( C ) प्रबल अम्लीय है

( D ) प्रबल भस्मीय है ।

उत्तर – ( C )

 53. Na , Mg , AI , Si , P , S , CI एवं Ar आधुनिक आवर्त सारणी के किस आवर्त के तत्व हैं ?

( A ) तीसरे आवर्त

( B ) दूसरे आवर्त

( C ) प्रथम आवर्त

( D ) चौथे आवर्त

उत्तर – ( A )

54. Li , Be , B , C , N , O , F तथा Ne किस आवर्त के तत्व हैं ?

( A ) पहले आवर्त

( B ) तीसरे आवर्त

( C ) दूसरे आवर्त

( D ) चौथे आवर्त

उत्तर – ( C )

 55. तत्व X , XClसूत्र वाला एक क्लोराइड बनाता है जो एक ठोस तथा जिसका गलनांक अधिक है । आवर्त सारणी में यह तत्व किस समूह के अन्तर्गत होगा ?

( A ) Na

( B ) Mg

( C ) Al

( D ) Si

उत्तर – ( B )

56. आवर्त में इलेक्ट्रॉन परित्याग करने प्रवृत्ति कैसी होती है ?

( A ) स्थिर रहती है

( B ) क्रमानुसार बढ़ती है

( C ) क्रमानुसार घटती है

( D ) कभी घटती है तो कभी बढ़ती है

उत्तर – ( B )

57. न्यूलैंड्स के अष्टक सिद्धांत की मुख्य कमी क्या थी ?

( A ) इसमें केवल 86 तत्व थे

( B ) यह केवल हल्के तत्वों के लिए ही ठीक से लागू हो पाया

( C ) इसमें अष्टक त्रिक में विभाजित किया गया

( D ) उपरोक्त सभी

उत्तर – ( B )

58. वर्ग 1 और 2 के तत्व कहे जाते हैं

( A ) s- ब्लॉक

( B ) p- ब्लॉक

( C ) d- ब्लॉक

( D ) f- ब्लॉक

उत्तर – ( A )

59. वर्ग 13 से 18 तक के तत्व किस ब्लॉक में होंगे ?

( A ) d- ब्लॉक में

( B ) f- ब्लॉक में

( C ) p- ब्लॉक में

( D ) किसी भी ब्लॉक में नहीं

उत्तर – ( C )

60. किसी समूह में स्थित सभी तत्वों की संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है

 ( a समान

 ( B ) असमान

 ( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों

 ( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

61. 3 से 12 तक के तत्व कहे जाते हैं

 ( a प्रतिनिधि तत्व

( B ) संक्रमण तत्व

( C ) मृदा धातुएँ

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

62. समस्थानिकों के परमाणु भार भिन्न – भिन्न होते हैं लेकिन परमाणु

( A ) समान होते हैं

( B ) भिन्न होते हैं

( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों है

( D ) इनमें से कोई नहीं संख्या

उत्तर – ( A )

63. आवर्त सारणी में नीचे दो क्षतिज कतारें हैं । इन्हें किस ब्लॉक का तत्व कहा जाता है ?

( A ) d- ब्लॉक

( B ) s – ब्लॉक

( C ) f – ब्लॉक

( D ) p- ब्लॉक

उत्तर – ( C )

64 . वर्ग I के सभी तत्वों की संयोजकता होती है

( A ) 1

( B ) 2

( C ) 3

( D ) 4

उत्तर – ( A )

65. वर्ग 18 के तत्वों की संयोजकता होती है

( A ) 1

( B ) 2

( C ) शून्य

( D ) 3

उत्तर – ( C )

 66. आवर्त सारणी में बायीं से दायीं ओर जाने पर तत्वों की संयोजकत्ता

( A ) बढ़ती है

( B ) घटती है

( C ) अपरिवर्तित रहती है

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

67. किसी तत्व के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास सेलों की संख्या से निर्देशित होता है

( A ) वर्ग संख्या

 ( b आवर्त संख्या

( C ) ‘ a ‘ एवं ‘ b ‘ दोनों

 ( d इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

68. अगर तत्व के बाह्यतम सेल में एक या दो इलेक्ट्रॉन हो तो उनकी वर्ग संख्या क्या होगी ?

( A ) 1 और 2 होगी

( B ) 2 और 3 होगी

( C ) 3 और 4 होगी

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

69. तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के आधार पर उनकी निम्नांकित में से कौन – कौन संख्या ज्ञात की जा सकती है ?

( A ) आवर्त संख्या

 ( b वर्ग संख्या

( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों

 ( d इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( C )

70. क्लोरीन के दो समस्थानिक निम्न में से हैं

( A ) Cl – 35 , Cl – 36

 ( 6 ) CI – 34, Cl – 35

( C ) Cl – 33 , Cl -34

( D ) CI – 35, CI – 37

उत्तर – ( D )

71. यदि किसी तत्व की परमाणु संख्या 12 है तो उसकी संयोजकता निम्न में से क्या होगी ?

( A ) 1

( B ) 2

( C ) 3

( D ) 4

उत्तर – ( B )

72. परमाणु त्रिज्या आवर्त में बायीं से दायीं ओर जाने पर किस प्रकार बदलती है ?

( A ) बढ़ती जाती है

( B ) घटती जाती है

( C ) समान रहती है

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

73. धात्विक अभिलक्षण आवर्त में

( A ) घटता है

( B ) बढ़ता है

( C ) स्थिर रहता है ।

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

74. He , Ar तथा Ne गैसें

( A ) अभिक्रियाशील है

( C ) निष्क्रिय है

( B ) कम अभिक्रियाशील है

( D ) कम निष्क्रिय है ।

उत्तर – ( C )

75. समूह में उपर से नीचे जाने पर परमाणु के साइज में क्या परिवर्तन होता है ?

( A ) घटता है

( B ) अपरिवर्तित रहता है

( C ) बढ़ता है

( D ) ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों

उत्तर – ( C )

76. डॉबेराइनर ने समान गुण – धर्म वाले तत्वों को तीन – तीन के समूहों वर्गीकृत किया । इन समूहों को क्या कहा जाता है ?

 ( A ) त्रिक

 ( B ) अष्टक सिद्धांत

 ( C ) मेंडलीफ का सिद्धांत

 ( D ) मोसले का सिद्धांत

उत्तर – ( A )

77. आबंध बनते समय अधातुएँ इलेक्ट्रॉन ग्रहण करते हैं । अतः विद्युत

( A ) ऋणात्मक होते हैं

( B ) उदासीन होते हैं

( C ) विद्युत धनात्मक होते हैं

( D ) इनमें से सभी सत्य हैं

उत्तर – ( A )

78. आबंध बनते समय धातु में इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति होती है । अतः ये विद्युत

( A ) ऋणात्मक होते हैं

( B ) धनात्मक होते हैं

( C ) उदासीन होते हैं

( D ) उपरोक्त सभी सत्य

उत्तर – ( B )

79. तत्त्वों की आवर्त सारणी के प्रारंभिक विकास मेंकिसका प्रमुख योगदान रहा है?

( A ) डॉबेराइनर

( B ) मोसले

( C ) मेंडलीफ

( D ) न्यूलैंड्स

उत्तर :- ( C )

80. न्यूलैंड्स ने परमाणु द्रव्यमान के आधार पर 8 तत्त्वों को इस प्रकार व्यवस्थित किया कि आठवेंतत्त्व का गुण-धर्म पहले तत्व के गुणधर्म से मेल खाता था। इसे न्यूलैंड्स का कौन-सा सिद्धांत कहा जाता है?

( A ) त्रिक सिद्धांत

( B ) मेंडलीफ का सिद्धांत

( C ) अष्टक सिद्धांत

( D ) मोसले का सिद्धांत

उत्तर :- ( C )

81. सबसे पहले प्लैटिनम को उत्प्रेरक के रूप में पहचानने वाला कौन था?

( A ) डेवी

( B ) न्यूलैंडस

( C ) डोबेराइनर

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( C )

82. निम्नांकित तत्वों को उनके अधातु गुण के अनुसार बढ़ते क्रम में सजाएँ Li,O,C, Be, F

( A ) F < O < C < Be <Li

( B ) Li < Be < C< O <F

( C ) F<O<C<Li< Be

( D ) F <O< Be <C<Li

उत्तर :- ( B )

82. मेंडलीफ के तत्त्व वर्गीकरण का आधार क्या है?

( A ) परमाणु द्रव्यमान

( B ) परमाणु संख्या

( C ) परमाणु त्रिज्या

( D ) परमाणु घनत्व

उत्तर  A )

83. मेंडलीफ की आवर्त सारणी के ऊपरी भाग में तत्त्वों के ऑक्साइड और हाइड्रॉक्साइड को दर्शाया गया था। इनमें प्रत्येक तत्त्व के लिए अंग्रेजी के एक खास अक्षर का प्रयोग किया गया था। वह अक्षर कौन सा था?

( A ) R.

( B ) E

( C ) C

( D ) D

उत्तर  A )

84. मेंडलीफ ने अपनी आवर्त सारणी तैयार करने के लिए कौन-सा मापदंड अपनाया?

( A ) परमाणु संख्या

( B ) न्यूट्रॉन संख्या

( C ) परमाणु द्रव्यमान

( D ) मोल संख्या

उत्तर :- ( C )

85. निम्न में कौन-सा तत्त्व मेंडेलीफ के समय ज्ञातनहीं था?

( A ) एलुमिनियम

( B ) सिलिकॉन

( C ) बोरन

( D ) गैलियम

उत्तर :- ( D )

86. तत्वों के वर्गीकरण का मुख्य श्रेय निम्न में किसको मिला?

( A ) डोबेराइनर

( B ) मेंडेलीफ

( C ) न्यूलैंड्स

( D ) मोसले

उत्तर  D )

87. मेंडलीफ की आवर्त सारणी में निम्नलिखित में से किस तत्व ने एका-सिलिकॉन को प्रतिस्थापित किया है?

( A ) स्कैंडियम

( B ) सिलिकन

( C ) जर्मेनियम

( D ) लेड

उत्तर  C )

88. निम्न में कौन-सा समूह में मेंडेलीफ के समय ज्ञात नहीं था?

( A ) हैलोजन

( B ) क्षार धातुएँ

( C ) क्षारीय मृदा धातुएँ

( D ) उत्कृष्ट गैस

उत्तर  D )

89. आवर्त सारणी के समूह में ऊपर से नीचे जाने पर संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या-

( A ) स्थिर रहती है

( B ) बढ़ती है

( C ) घटती है

( D ) कभी बढ़ती है और कभी घटती है

उत्तर  A )

90. आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दाईं ओर जाने पर परमाणु साइज (आकार)-

( A ) बढ़ता है

( B ) घटता है

( C ) अपरिवर्तित रहता है

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( B )

91. वर्ग 1 के तत्त्व कहलाते हैं..

( A ) संक्रमण तत्त्व

( B ) क्षार धातुएँ

( C ) क्षारीय मृदा धातुएँ

( D ) लैथेनाइड्स

उत्तर :- ( B )

92. आधुनिक आवर्त सारणी में समूहों की संख्या

( A ) 7

( B )  8

( C ) 9

( D ) 18

उत्तर  D )

93. सल्फर परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनोंकी संख्या कितनी होती है?

( A ) 4

( B ) 5

( C ) 6

( D ) 7

उत्तर :- ( C )

94. आधुनिक आवर्त सारणी के षष्टम आवर्त में तत्त्वों की संख्या होगी-

( A ) 7

( B ) 18

( C ) 32

( D ) 10

उत्तर :- ( C )

95. आवर्त सारणी में नीचे दो क्षैतिज कतारे हैं इन्हें किस ब्लॉक का तत्त्व कहा जाता है?

( A ) d-ब्लॉक

( B ) F-ब्लॉक

( C ) f-ब्लॉक

( D ) p-ब्लॉक

उत्तर :- ( C )

96. आवर्त में बायीं से दायीं ओर जाने पर तत्त्वों की संयोजकता.

( A ) बढ़ती है

( B ) घटती है

( C ) स्थिर रहती है

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  A )

98. वर्ग 2 के तत्त्व कहे जाते हैं-

( A ) क्षारीय मृदा धातुएँ

( B ) संक्रमण तत्त्व

( C ) निष्क्रिय गैस

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर -( A )

99. वर्ग 1, 2 और 13 से 17 तक के सभी तत्त्व कहे जाते हैं-

( A ) पिनिकोजेन

( B ) चॉकोजेन

( C ) प्रतिनिधि तत्त्व

( D ) क्षार धातुएँ

उत्तर – ( C )

100. किसी समूह में स्थित सभी तत्त्वों की संयोजकता

 ( A ) समान

( B ) असमान

( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों

( D ) कोई नहीं

उत्तर -( A )

101. आधुनिक आवर्त सारणी के समूह में ऊपर से नीचे जाने पर कोशों की संख्या-

( A ) स्थिर रहती है

( B ) घटती है

( C ) बढ़ती है

( D ) इनमें से सभी

उत्तर – ( C )

102. क्लोरीन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?

( A ) 5

( B ) 6

( C ) 7

( D ) 8

उत्तर – ( C )

103. आवर्त सारणी के किस ओर अधातुएँ स्थित होती है।

( A ) दायीं ओर

( B ) बायीं और

( C ) मध्य में

( D ) सभी स्थानों पर

उत्तर -( A )

104. दूसरे आवर्त में कितने तत्व है?

( A ) दो

( B ) आठ

( C ) अठारह

( D ) बत्तीस

उत्तर – ( B )

105. आवर्त सारणी के 18वें समूह में स्थित तत्त्व कहे जाते हैं..

( A ) सक्रिय तत्त्व

( B ) निष्क्रिय तत्व

( C ) अति अभिक्रियाशील तत्त्व

( D ) उपधातु

उत्तर – ( B )

106. आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्त्व है-

( A ) H

( B ) He

( C ) CO2

( D ) Cl2

उत्तर – ( B )

107. अभी तक ज्ञात तत्त्वों की संख्या क्या है?

( A ) 118

( B ) 103

( C ) 98

( D ) 93

उत्तर -( A )

108. धात्विक अभिलक्षण समूह में नीचे जाने पर-

( A ) घटता है

( B ) बढ़ता है

( C ) कभी घटता है और कभी बढ़ता है

( D ) स्थिर रहता है

उत्तर – ( B )

109. निम्न में कौन क्षार धातु नहीं है?

( A ) L

( B ) Na

( C ) Mg

( D ) Rb

उत्तर – ( C )

110. समूह में ऊपर से नीचे की ओर तत्वों की इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति किस प्रकार बदलती

( A ) बढ़ती जाती है

( B ) बदलती जाती है

( C ) समान रहती है

( D ) कोई क्रम नहीं होता

उत्तर -( A )

111. Ne की परमाणु संख्या 10 है तो इसकी आवर्त संख्या होगी

(A)3

( B ) 8

( C ) 2

( D ) 18

उत्तर – ( C )

112. यदि किसी तत्त्व की परमाणु संख्या 12 है, तो उसकी संयोजकता क्या होगी?

( A ) 1

( B ) 2

( C ) 3

( D ) 4

उत्तर :- ( B )

113. किसी समूह में इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति-

( A ) एक समान है

( B ) भिन्न प्रकार का है

( C ) अस्थाई है

( D ) सभी कथन सत्य हैं

उत्तर -( A )

114. पोटैशियम की परमाणु संख्या है—

( A ) 17

( B ) 18

( C ) 19

( D ) 20

उत्तर – ( C )

115. समस्थानिकों के परमाणु भार भिन्न-भिन्न होतेहैं लेकिन परमाणु संख्या-

( A ) समान है

( B ) भिन्न है

( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों

( D ) कोई नहीं

उत्तर – ( B )

116. किसी तत्त्व के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास में सेलों कीसंख्या से क्या निर्देशित होगा?

( A ) वर्ग संख्या

( B ) आवर्त संख्या

( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों

( D ) कोई नहीं

उत्तर – ( B )

117. अगर तत्त्व के बाह्यतम सेल में एक या दो इलेक्ट्रॉन हों तो उनकी वर्ग संख्या क्या होगी?

( A ) 1 और 2 होगी

( B ) 2 और 3 होगी

( C ) 3 और 4 होगी

( D ) कोई नहीं

उत्तर -( A )

118. तत्त्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के आधार पर उनकी निम्नांकित में कौन-कौन संख्या ज्ञात की जा सकती है?

( A ) आवर्त संख्या

( B ) वर्ग संख्या

( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों

( D ) कोई नहीं

उत्तर – ( C )

119. जर्मेनियम; आर्सेनिक तत्त्व क्या है?

( A ) धातु है

( B ) हैलोजन है

( C ) उपधातु है

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( C )

120. M कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या क्याहोगी?

( A ) 8

( B ) 18

( C ) 2

( D ) कोई नहीं

उत्तर – ( B )

121. Cl2O7 का गुण क्या है?

( A ) अम्लीय है।

( B ) अधिक अम्लीय है

( C ) प्रबल अम्लीय है

( D ) प्रबल भस्मीय है

उत्तर – ( C )

122. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म निम्नलिखित में किसके आवर्त फलन होते हैं?

( A ) परमाणु द्रव्यमानों के

( B ) परमाणु संख्याओं के

( C ) परमाणु आकार के

( D ) घनत्व के

उत्तर :- ( B )

123. आधुनिक आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें निम्नलिखित में क्या कहलाती है?

( A ) आवर्त

( B ) समूह

( C ) कोश

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  A )

124. निम्नलिखित में से कौन  सबसे कम अभिक्रियाशील धातु है?

( A ) Al

( B ) Zn

( C ) Fe

( D ) Mg

उत्तर – ( C )

125. सोडियम की परमाणु संख्या है

( A ) 11

( B ) 14

( C ) 17

( D ) 20

उत्तर -( A )

126. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु कौन है?

( A ) लिथियम

( B ) यूरेनियम

( C ) सिजियम

( D ) आयरन.

उत्तर – ( B )

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.