Class 10th Science 15th Chapter MCQ Question For MP Super 100 Exam 2023

Getting your Trinity Audio player ready...

अध्याय-15: हमारा पर्यावरण

1. निम्न में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है –

  •  डी० डी०टी०
  •  कागज
  • वाहित मल
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर-डी० डी०टी०

2. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदाई गैस है?

  • नाइट्रोजन
  • ऑक्सीजन
  • आर्गन
  • कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर-कार्बन डाइऑक्साइड

3.  निम्न में से कौन पर्यावरण-मित्र व्यवहार कहलाते है।

  • बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना।
  • कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखे का स्विच बंद करना ।
  • माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय तुम्हारे विद्यालय तक पैदल जाना
  • उपरोक्त सभी

उत्तर-उपरोक्त सभी।

4. ओजोन परत पायी जाती है –

  • स्ट्रेटोस्फियर में
  •  एक्सोस्फियर में
  •  आयनास्फियर में
  •  ट्रोपोस्फियर में

उत्तर-स्ट्रेटोस्फियर में

5. ओजोन गैस पाई जाती है?

  • क्षोभ मंडल में
  • समताप मंडल में
  • मध्य मंडल में
  • आयन मंडल में

उत्तर-समताप मंडल में

6.  किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा को ग्रहण करने वाले होते हैं।

  • उत्पादक
  • उपभोक्ता
  • अपघटनकर्ता
  • सूक्ष्मजीव

उत्तर-उत्पादक

7. निम्न में से कौन एक जलीय आहार श्रृंखला है ?

  • घास → बकरी → शेर
  • शैवाल → जलीय कीट → मछली
  •  घास → जलीय कीट → मछली → मनुष्य
  •  घास → मछली → मनुष्य

उत्तर-शैवाल → जलीय कीट → मछली

8. वायुमंडल की सबसे निचली परत है?

  • वर्षा
  • जलवाष्प
  • ओले
  • बजरी

उत्तर-जलवाष्प

9.  मैदानी पारिस्थिक तंत्र में तृतीयक उपभोक्ता कौन है।

  • हरा पौधा
  •  मेढक
  •  ग्रासहॉपर
  • सर्प

उत्तर-सर्प

10. निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे ?

  •  हरे पौधे
  •  नील हरित शैवाल
  • जंगली जानवर
  •  फूल और पत्ते

उत्तर-जंगली जानवर

11. गैस को जीवनदाई गैस कहा जाता है?

  • नाइट्रोजन
  • ऑक्सीजन
  • हाइड्रोजन
  • नियॉन

उत्तर-ऑक्सीजन

12. वन-पारिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं।

  • उत्पादक
  • प्राथमिक
  • द्वितीयक
  • तृतीयक

उत्तर-प्राथमिक

13. निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है –

  • सूखे घास-पत्ते
  • पॉलीथीन गैस
  •  रबड़
  • प्लास्टिक की बोतले

उत्तर-सूखे घास-पत्ते

14. किसी पारिस्थितिक तंत्र के जैव घटक होते हैं।

  • प्रकाश एवं जल
  • पौधे एवं मृदा
  •  हरे पौधे एवं जल
  •  पौधे, जानवर, मनुष्य एवं सूक्ष्मजीव

उत्तर-पौधे, जानवर, मनुष्य एवं सूक्ष्मजीव

15. हरे पौधे कहलाते है-

  • उत्पादक
  • अपघटक
  •  उपभोक्ता
  • आहार-शृंखला

उत्तर-उत्पादक

16.  पारिस्थितिक तंत्र में संपादित होने वाली मूल क्रियाएँ हैं।

  •  ऊर्जा प्रवाह
  • जैव और अजैव वातावरण के बीच आदान-प्रदान
  •  अजैव पदार्थों का चक्रीय पथ द्वारा प्रवाह
  • इनमें सभी

उत्तर-इनमें सभी

17. इनमें मुर्दाखोर है –

  •  चील
  •  सियार
  •  कौआ
  •  सभी

उत्तर-सभी

18. निम्न में कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र कौन है?

  •  फुलवारी
  • पार्क
  •  जल जीवशाला
  • इनमें सभी

उत्तर-इनमें सभी

19. निम्नलिखित में कौन अजैव निम्नीकरण है ?

  • कागज
  •  लकड़ी
  • कपड़ा
  • प्लास्टिक

उत्तर-प्लास्टिक

20.  सूर्य के विकिरण ऊजा का ग्रहण किसी पारिस्थितिक तंत्र में किसके द्वारा किया जाता है।

  •  उपभोक्ता
  •  अपघटक
  • उत्पादक
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर-उत्पादक

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.