Class 10th Science 3rd Chapter MCQ Question For MP Super 100 Exam 2023

अध्याय-3: धातु एवं अधातु

1. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है?

  •  एनोड
  •  कैथोड
  • अपघट्य
  • इनमें सभी

उत्तर- एनोड

2. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?

  • सोल्डर
  • स्टील
  • गन मेटल
  • उपधातु

उत्तर-सोल्डर

3. अधिकतर धातुओं के ऑक्साइड होते हैं?

  • अम्लीय
  •  उदासीन
  • क्षारकीय
  •  इनमें कोई नहीं

उत्तर-क्षारकीय

4. ग्रेफाइट होता है?

  • विद्युत का कुचालक
  • विद्युत का सुचालक
  • दोनों कुचालक और सुचालक
  • इनमें कोई नहीं

उत्तर-विद्युत का सुचालक

5. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धात है?

  •  Mg
  •  Ca
  • Na
  •  K

उत्तर-Na

6. इनमें से कौन अधातु होते हुए भी चमकीला होता है ?

  • कार्बन
  • ब्रोमीन
  • आयोडीन
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर-आयोडीन

7. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ प्राप्त किया जा सकता है?

  • विरंजक चूर्ण
  •  जिप्सम
  •  चूना पत्थर
  •  कच्चा चूना

उत्तर- जिप्सम

8. सबसे अधिक सक्रिय धातु है.

  • पोटैशियम
  • सोडियम
  • लोहा
  • ताँबा

उत्तर-  पोटैशियम

9. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ायी जाती है?

  • ताँबा
  • चाँदी
  • सोना
  • जिंक

उत्तर- जिंक

10. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

  • ब्रोमीन
  • पारा
  • ताँबा
  • एलुमिनियम

उत्तर-  ब्रोमीन

11. बॉक्साइड निम्नलिखित में से किस धातु का अयस्क है?

  • मैग्नीशियम
  • सोडियम
  • ऐलुमीनियम
  • बेरियम

उत्तर-  ऐलुमीनियम

12. सबसे अधिक तन्य धातु कौन है ?

  • चाँदी
  • ताँबा
  • एल्यूमिनियम
  • सोना

उत्तर-सोना

13. निम्नलिखित में कौन अधातु है?

  • Fe
  • C
  • AI
  • Au

उत्तर-C

14. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?

  • सोडियम
  • कैल्शियम
  • कॉपर
  • आयरन

उत्तर-सोडियम

15. कार्बन क्या है?

  • धातु
  • अधातु
  • उपधातु
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर-अधातु

Similar Posts

One Comment

  1. Dhanyvad bhaiya aapka shukriya aise prashn banane ke liye aise hi prashn banate rahiye har din

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.