Class 10th Science 7th Chapter MCQ Question For MP Super 100 Exam 2023
अध्याय-7: नियंत्रण एवं समन्वय
1. जिबरेलिन है –
- वसा
- एन्जाइम
- हार्मोन
- कार्बोहाइड्रेट
उत्तर-हार्मोन
2. शरीर में समन्वय किसके द्वारा होता है ?
- तंत्रिका तंत्र
- अन्त: स्रावी तंत्र
- तंत्रिका तंत्र एवं अन्त: स्रावी तंत्र
- इनमे से कोई नहीं
उत्तर-तंत्रिका तंत्र एवं अन्त: स्रावी तंत्र
3. हॉर्मोन स्रावित होता है :
- अंत: स्रावी ग्रंथि से
- बहिस्रावी ग्रंथि से
- नलिका ग्रंथि से
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर-अंत: स्रावी ग्रंथि से
4. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-
- चीनी की कमी से
- आयोडीन की कमी से
- रक्त की कमी से
- मोटापा से
उत्तर-आयोडीन की कमी से
5. मानव शरीर में पाया जाने वाली ज्ञानेंद्रियां है-
- नाक
- जिह्वा
- कान
- उपयुक्त सभी
उत्तर-उपयुक्त सभी
6. मस्तिष्क से निकलने वाली तंत्रिका ए कहलाती हैं –
- कपाल तंत्रिका
- केंद्रीय तंत्रिका
- मेरु तंत्रिका
- उपयुक्त में से कोई नहीं
उत्तर-कपाल तंत्रिका
7. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ होता है?
- थॉयराइड
- यकृत
- वृक्क .
- वृषण
उत्तर-थॉयराइड
8. मानव में डायलिसिस थैली है-
- नेफ्रॉन
- न्यूरॉन
- माइटोकॉन्ड्रिया
- कोई नहीं
उत्तर-नेफ्रॉन
9. निम्नलिखित में से पादप हार्मोन है –
- जिबरेलिन
- ऑक्सीन
- एब्सिसिक
- उपयुक्त सभी
उत्तर-उपयुक्त सभी
10. छुइमुई की पत्ती की गति होती है –
- निशानुकुंचन
- प्रकाशानुकुंचन
- कम्पानुकुंचन
- उपयुक्त सभी
उत्तर-कम्पानुकुंचन
11. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
- उपचयन
- संयोजन
- अपचयन
- विस्थापन
उत्तर-उपचयन
12. कौन-सा पादप नियंत्रक फल बेचने वालों द्वारा उपयोग किया जाता है?
- ऐब्सिसिस अम्ल
- जिबरेलिन
- इथाइलीन
- ऑक्सिन
उत्तर-इथाइलीन
13. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-
- ग्राही
- प्रभावक
- उत्तरदायित्व
- बेचैनी
उत्तर-ग्राही
14. कौन सा हार्मोन रुधिर में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है-
- जिबरेलिन
- ऑक्सीन
- एब्सिसिक
- इंसुलिन हार्मोन
उत्तर-इंसुलिन हार्मोन
15. पत्तियों का मुरझाना निम्न में से किसके प्रभाव से होता है-
- जिबरेलिन
- ऑक्सीन
- एब्सिसिक
- इंसुलिन हार्मोन
उत्तर-एब्सिसिक
16. मानव मस्तिष्क के किस भाग को बड़ा मस्तिष्क कहा जाता है-
- मध्य मस्तिष्क
- पश्च मस्तिष्क
- अग्र मस्तिष्क
- उपयुक्त सभी
उत्तर-अग्र मस्तिष्क
17. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अंतःस्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि दो प्रकार की होती है?
- अग्नाशय
- थायराइड
- पैराथायराइड
- पिट्यूटरी
उत्तर-अग्नाशय
18. कौन-सी अंत:स्रावी ग्रंथि वृक्क के दोनों ओर ऊपर स्थित होती है ?
- गोनेड्स
- पिट्यूटरी
- अग्नाशय
- एड्रीनल
उत्तर-एड्रीनल
19. जीवों में ध्वनि ग्रहण करने के लिए संवेदी अंग है-
- प्रकाशग्राही
- ध्रणग्राही
- श्रवणग्राही
- स्पर्शग्राही
उत्तर-श्रवणग्राही
20. शरीर की सबसे बड़ी अन्त: स्रावी ग्रंथि का नाम है=
- पीयूष ग्रंथि
- एड्रिनल ग्रंथि
- थाइरॉयड ग्रंथि
- उपयुक्त में से कोई नहीं
उत्तर-थाइरॉयड ग्रंथि