District Wise Student List For Super 100 Exam Haryana

सरकार की ओर से पढ़ाई के साथ ही विद्यार्थियों को नीट और जेईई मैन्स की कोचिंग दिलाने के लिए शुरू किए गए सुपर-100 कार्यक्रम को कुछ जिले ग्रहण लगा रहे हैं। सरकार इस कार्यक्रम के तहत लाखों रुपये खर्च करके विद्यार्थियों को कोचिंग करा रही है लेकिन प्रदेश के सात जिलों से एक-एक हजार विद्यार्थियों ने भी इसकी परीक्षा देने के लिए आवेदन नहीं किया है। मंगलवार को सुपर 100 कार्यक्रम की परीक्षा के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन था। प्रदेशभर से कुल 29 हजार 732 बच्चों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जिसमें सर्वाधिक संख्या अंबाला के विद्यार्थियों की हैं।

सुपर-100 प्रोग्राम के तहत सरकारी स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थी हमारे यहां कोचिंग लेकर नीट और जेईई की परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर चुके हैं। कुछ जिलों से आवेदन की संख्या कम रही लेकिन पिछली बार से आवेदन अधिक हुए हैं। –नवीन मिश्रा, विकल्पा फाउन्डेशन


जिला (District)
पंजीकरण (Registration)
Ambala 3479
Bhiwani2326
Charkhi Dadri1031
Fridabad859
Fatehbad1893
Gurugram1407
Hissar2330
Jhajjar607
Jind1393
kaithal1183
Karnal1435
kurukshetra1157
Mahendargarh877
Nuh 1172
Palwal713
Panchkula1196
Panipat978
Rewari2215
Rohtak910
Sirsa1014
Sonipat 1013
Yamunanagar544
Super 100 Registration

साथ ही दी जाती है कोचिंग

प्रदेश सरकार की और से सुपर-100 प्रोग्राम के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई के साथ ही नीट और जेईई की परीक्षा के लिए कोचिंग भी दी जाती है। इसके प्रोग्राम के तहत 600 विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाती हैं, जिनमें से 400 विद्यार्थियों को सेंटर पर ही रखा जाता है और 200 को आनलाइन कोचिंग दी जाती है। केवल रेवाड़ी में विकल्प फाउंडेशन की ओर से सुपर-100 प्रोग्राम के तहत कोचिंग दी जाती है। सुपर-100 प्रोग्राम में चयन के लिए दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होती हैं, जिसके लिए आवेदन करना पड़ता है।

 

Books for Super 100 Exam BUY!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.