E Shram Card : आपके बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप

Getting your Trinity Audio player ready...

E Shram Card : आपके बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप और अच्छी पढ़ाई की सुविधा, जल्द करें ये काम

ई श्रम कार्ड: सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही है। जिन लोगों का ई श्रम कार्ड बनाया गया है, उन्हें इसका कई तरह से लाभ मिल रहा है. इसी तरह सरकार ऐसे लोगों को एक और फायदा दे रही है। अब जिनके पास ई श्रम कार्ड उपलब्ध है उनके बच्चों को छात्रवृत्ति और अच्छी पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा।

आपको बता दें कि देश के नागरिकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार समय-समय पर कई अहम फैसले लेती रहती है. सरकार द्वारा प्रयास किया जाता है कि नागरिकों का वर्ग चाहे जो भी हो, उन्हें स्वतंत्र रूप से जीवन जीने का अधिकार मिले। इसे देखते हुए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है। जिससे समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके।

ई श्रम कार्ड धारकों को ऐसे मिलते हैं लाभ

  • बच्चों को छात्रवृत्ति और अच्छी शिक्षा

अब सरकार उन लोगों के बच्चों को स्कॉलरशिप और अच्छी पढ़ाई की सुविधा देगी, जिन्होंने ई श्रम कार्ड बनवाया है। इससे बच्चों का शैक्षिक स्तर बहुत तेजी से विकसित होगा। ऐसे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले ई श्रम पोर्टल में अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

  • 2 लाख रूपए तक मिलेगा स्वास्थ्य बीमा

यदि आपके पास ई-श्रम कार्ड है तो सरकार आपको 2 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी। इसके माध्यम से आप किसी भी सरकारी या फिर गैर सरकारी हॉस्पिटल में अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं। आपको ज्यादा इधर उधर भटकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। वहीं जो लोग पैसे की कमी के चलते अपना सही इलाज नहीं करवा पाते हैं उनको काफी राहत मिलेगी।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना का मिलेगा लाभ

यदि आपने अपना E Shram Card बनवा लिया है तो आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। जिससे आप आसानी से अपने लिए एक पक्के मकान का निर्माण करवा सकते हैं। इस कार्य के लिए सरकार की तरफ से श्रमिकों को राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। यह राशि सीथे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।

  • महिलाओं को मिलेगी सिलाई मशीन

ई-श्रम कार्ड रखने वाली महिलाओं को सरकार की तरफ से सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी। इस मशीन से महिलाएं घर बैठकर अपना रोजगार भी शुरू कर सकती हैं। जिससे कि वो अपना और अपने परिवार का पेट भर सकती हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनको रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा।

  • व्यापार शुरू करने के लिए दी जाएगी आर्थिक सहायता

यदि आप अपना स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते हैं और आपने E Shram Portal में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो आपको इसका बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। आपको अपना रोजगार शुरू करने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इसके लिए PM Mudra Loan Yojna के तहत सहायता राशि प्रदान की जाती है।

E Shram Portal में ऐसे करवाएं अपना रजिस्ट्रेशन

यदि आप E Shram Portal में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको CSC सेंटर जाना होगा। आप चाहें तो ई-श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इससे मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

ई-श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर तथा बैंक अकाउंट होना आवश्यक है। ध्यान रहे कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। तभी आपको इसका लाभ मिल पाएगा।

इस प्रकार देखा जाए तो ई-श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाने से श्रमिकों को सरकार कई तरह के लाभ प्रदान करती है। यदि आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्दी से ई-श्रम पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। जब आपका ई-श्रम कार्ड बन जाएगा तो आपको भी ये सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.