बुनियाद योजना 2023 (Mission buniyaad In Haryana)

बुनियाद योजना 2023 | बुनियाद योजना | mission buniyaad | buniyaad Yojana Haryana | buniyaad scheme | buniyad Yojana online apply | registration | हरियाणा बुनियाद योजना | बुनियाद योजना क्रियान्वयन

नमस्कार दोस्तों, हरियाणा सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। अब हरियाणा के सरकारी स्कूल के बच्चे भी निशुल्क रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर सकते हैं इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा बुनियाद योजना 2023 शुरू की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। बुनियाद योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे होगा, क्रियान्वयन कैसे होगा, इसके लाभ एवं उद्देश्य क्या हैं, आदि के विस्तार से जानकारी के लिए इस लेख को पूरी तरह से पढ़ें। 

बुनियाद योजना 2023-24

हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हुए mission buniyaad की शुरुआत की गई है। इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले के सरकारी स्कूल के बच्चों को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नीट तथा NTSE (NATIONAL TALENT SEARCH EXAMINATION) एवं KVPY (KISHOR VAIGYANIK PROTSAHAN YOJANA) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। हरियाणा बुनियाद योजना में कक्षा 9 के छात्रों को चयनित किया जाएगा। बुनियाद मिशन के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जनवरी 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। इसलिए बुनियाद योजना का लाभ लेने के लिए आपको जल्दी आवेदन करने होंगे।

buniyad Yojana में निशुल्क कोचिंग में एडमिशन मिलने से पहले छात्रों को entrance test देना होगा जो स्कूल के शिक्षा विभाग द्वारा लिया जाएगा। इसमें DSS (जिला विज्ञान विशेषज्ञ) तथा DMS (जिला गणित विशेषज्ञ) नोडल अधिकारी के तहत ड्यूटी लगाई जाएगी। परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी इन्हीं अधिकारियों पर होगी । बुनियाद योजना के तहत छात्रों को ड्रेस, बैग, किताबें, टेबलेट आदि भी शिक्षा के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। यह भी पढ़ें

बुनियाद योजना 2023 का संक्षेप में विवरण

योजनाबुनियाद योजना 2023
उद्देश्यनिशुल्क कोचिंग देना
लाभनीट जैसी परीक्षाओं में फायदा
शुरुआतहरियाणा गवर्नमेंट द्वारा
साल2023
आवेदककक्षा नौवीं के छात्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटwww.buniyaadhry.com

बुनियाद योजना 2023 का उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई buniyaad Yojana 2023-24 का मुख्य उद्देश्य कक्षा 9 के छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी हेतु तैयार करना है। जिससे वह भी प्रतियोगी परीक्षाओं को आसानी से पास कर नौकरी पाकर अपना सर्वांगीण विकास कर सकें। हरियाणा बुनियाद योजना का फायदा गरीब परिवार की मेधावी छात्र भी उठा सकते हैं जिससे वह भी सरकारी स्कूलों में उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित होंगे।

बुनियाद योजना 2023-24 के लाभ एवं विशेषताएं

mission buniyaad के निम्नलिखित लाभ एवं विशेषताएं हैं।

  • ✅ बुनियाद योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।इसके अंतर्गत कक्षा नौ के छात्र शामिल होंगे।
  • ✅ हरियाणा के सभी जिलों में buniyaad scheme की परीक्षा ली जाएगी। इसमें करीब 3000 बच्चे शामिल होंगे।
  • ✅ Buniyaad Yojana को सफल बनाने हेतु प्रदेश में 51 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें कक्षा 9 के छात्रों को एनटीएसई तथा नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
  • ✅ Hariyana buniyaad Yojana के लिए परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में करीब 200 बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से कोचिंग दी जाएगी लेकिन इन बच्चों का चयन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ही होगा।
  • ✅ बुनियाद योजना हरियाणा के तहत बच्चों को टेबलेट के जरिए ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। परीक्षा केंद्र रेवाड़ी को बनाया जाएगा। यहीं से सब कुछ ऑपरेट होगा।
  • ✅ Buniyaad scheme के तहत कोचिंग लेने वाले छात्रों को ड्रेस, किताबें, टेबलेट, बैग, परिवहन में लगने वाला खर्च भी शिक्षा विभाग की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा।
  • ✅ Buniyaad Yojana 2023 का लाभ उठाकर बच्चों का भविष्य सुदृढ़ होगा। जिससे वह आगे रोजगार पाने में सक्षम बनेंगे और बच्चों में वैज्ञानिक इस सोच भी विकसित होगी।

बुनियाद योजना 2023 पात्रता (eligibility)

बुनियाद योजना 2023-24 हरियाणा का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास निम्न पात्रता एं होनी चाहिए

  • छात्र को हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
  • छात्र हरियाणा के सरकारी स्कूल का कक्षा 9 का छात्र होना चाहिए ।
  • बुनियाद योजना का लाभ लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा ।

बुनियाद योजना 2023-24 दस्तावेज (document)

दोस्तों सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आपको कई जरूरी कागजों की आवश्यकता तो पडती होगी। इसी प्रकार buniyaad scheme Haryana का लाभ लेने के लिए आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे जैसे-

  • कक्षा 9 की एडमिशन स्लिप
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • कक्षा 8 मार्कशीट
  • प्रधानाचार्य से प्रमाणित पंजीकरण फार्म

बुनियाद योजना 2023 का क्रियान्वयन

बुनियाद योजना 2023 का क्रियान्वयन हरियाणा सरकार की शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा एक एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। इसमें पास छात्रों को ही Haryana buniyaad scheme का लाभ कोचिंग के माध्यम से दिया जाएगा। इस परीक्षा की निगरानी हेतु DSS (जिला विज्ञान विशेषज्ञ) तथा DMS (जिला गणित विशेषज्ञ) को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया जाएगा। उनसे शिकायत अथवा किसी भी समस्या से संबंधित सुझाव हेतु आवेदकों तथा अभिभावकों के साथ उनका मोबाइल नंबर शेयर किया जाएगा। बुनियाद योजना के तहत प्रदेश भर में 51 केंद्रों पर कोचिंग दी जाएगी। इस वर्ष बुनियाद स्कीम के लिए पंजीकरण 1 जनवरी से प्रारंभ होकर 31 जनवरी तक चलेंगे। 

बुनियाद योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • ✅ buniyaad scheme का लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को इसकी ऑफिशल वेबसाइट www.buniyaadhry.com पर जाएं।
  • ✅ बुनियाद योजना में registration के लिए अब होम पेज खुलेगा। वहां बुनियाद स्कीम लॉगिन पर क्लिक करें।
  • ✅ अब Buniyaad Yojana form ओपन होगा। वहां अपनी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, स्कूल नाम भरे तथा प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • ✅ इस प्रकार सभी जानकारी भरकर अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • ✅ इस तरह से प्रक्रिया अपनाते हुए आप भी buniyaad Yojana में अपना आवेदन कर सकते हैं।

बुनियाद योजना का मूल्यांकन

बुनियाद योजना 2023 का मूल्यांकन करने के बाद हम कह सकते हैं कि यह योजना हरियाणा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के जीवन में व्यापक बदलाव लाएगी। बुनियाद स्कीम का लाभ उठाकर बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कर सकते हैं जिससे वह नीट, मेडिकल आदि परीक्षाओं की तैयारी कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। इस योजना का लाभ पाकर गरीब बच्चे भी महंगी कोचिंग संस्थानों में जाने से बचेंगे तथा उन्हें भी आगे बढ़ने का पर्याप्त अवसर मिलेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.