MP Super 100 Result 2024 Released

MP Super 100 Result 2024 – एमपी सुपर 100 एग्जाम रिजल्ट 2024 ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन विधार्थियो ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उन के लिए परीक्षा का आयोजन पूरा करवाया लिया गया है। मध्य प्रदेश सुपर 100 की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विधार्थी अब अपने नतीजे जारी होने का इंतजार करने में लगे हुए है। सम्पूर्ण विधार्थियो को इस पेज में MP Super 100 Result से जुडी हुई जानकारी उपलबाद करवा दी गई है। आपके रिजल्ट के परिणाम की सूची नीचे दी गई है आप इस सूची में अपना नाम देखकर परिणाम को पता कर सकते हैं:

MP Super 100 Result 2024

एमपी सुपर 100 परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले सभी उमीदवार अब मध्य प्रदेश सुपर 100 परीक्षा का रिजल्ट 2024 को ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से डायरेक्ट देख सकते है। एग्जाम विभाग मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल के द्वारा यह परीक्षा 07 और 08 जुलाई को आयोजित करवाई थी। जिस की परीक्षा देने वाले विधार्थियो को परीक्षा परिणाम की मदद से 1वी एवं 12वी में प्रवेश के साथ-साथ IIT, JEE, NEET आदि की फ्री कोचीन सविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

उमीदवार जो अब मध्य प्रदेश सुपर 100 परीक्षा का रिजल्ट खोज रहे है। उन का इंतजार पूरा होने जा रहा है। एग्जाम बोर्ड की और से जल्द ही रिजल्ट देखने के लिए लिंक जारी करेगा। परीक्षार्थी को यहां पर मध्य प्रदेश सुपर 100 परीक्षा रिजल्ट 2024 नाम वाइज देखने का लिंक साँझा किया गया है।

mpsos.nic.in Super 100 Result 2024 Date

Exam BoardMadhya Pradesh State Open School, Bhopal
YojnaMP Super 100
State NameMadhya-Pradesh
Exam Date7 July 8 July 2024
Download linkComing Soon
Answer KeyJuly 2024
Post CategoryResult
official Websitempsos.nic.in

एमपी सुपर 100 एग्जाम रिजल्ट 2024

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आईआईटी-जेईई, एनईईटी और सीए की निशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विधार्थियो के लिए एमपी सुपर 100 योजना की शुरुवात की थी। यह परीक्षा राज्य के बहुत से परीक्षा केन्द्रो पर सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है और अब विधार्थी को एमपी सुपर 100 रिजल्ट 2024 कब आएगी की तलाश की जा रही है। परीक्षार्थी को बता दे की आप अपने एग्जाम के नतीजे को जुलाई माह में दी हुई विभागीय पोर्टल की मदद से चेक कर सकते है।

Madhya Pradesh Super 100 Result 2024

मध्य प्रदेश सुपर100 एग्जाम को 07 और 08 जुलाई को विधार्थियो के लिए 59 शहरो के निर्धारित की थी। परीक्षा दे चुके छात्र और छात्रावो के इस परीक्षा के परिणाम को www.mpsos.nic.in पर जारी किया जायेगा। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद कैंडिडेट अपने एग्जाम रिजल्ट को दी हुई डायरेक्ट लिंक की मदद से भी देख सकते है।

How to check MP Super 100 Result 2024

उमीदवार के द्वारा परीक्षा परिणाम की ऑनलाइन घोषणा होने के बाद “एमपी सुपर 100 परीक्षा रिजल्ट कैसे डाउनलोड करे” के बारे में अधिक सर्च करते है। जिस के लिए को सबसे पहले परीक्षा बोर्ड की दी हुई डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा, इसका सीधा लिंक निचे उपलब्ध करवा दिया है।

होम पेज में परीक्षार्थी को MP Super 100 के लिंक पर जाना होगा। यहाँ पर आपको एमपी सुपर 100 परीक्षा Exam Scor Card & Result 2024 का एक लिंक मिल जायेगा, जिस लिंक पर क्लिक करे।

इसके बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जिस में मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा और अपने परीक्षा पेपर रिजल्ट को अंत में सबमिट कर देना है। आप को परिणाम स्क्रीन पर देखने को मिल जायेगा

MP Super 100 Result 2024 Download link

official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.