MP Super 100 Yojana 2025 Form एमपी सुपर 100 योजना से Free में करें NEET, JEE, CLAT की कोचिंग

MP Super 100 Scheme 2025 Exam Application Form, Syllabus, Paper Pdf :- एमपी सुपर 100 योजना के माध्यम से 10वीं के बाद विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें भोपाल एवं इन्दौर में कक्षा 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई के साथ ही JEE, NEET एवं CLAT की 2 साल तक फ्री कोचिंग कराई जाती है। SUPER 100 Yojana से संबंधित सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Overview – MP Super Hundred Yojana 2025

योजनाएमपी सुपर हंड्रेड योजना 2025
विभागशिक्षा विभाग मध्यप्रदेश
लाभार्थी10वीं उत्तीर्ण मेधावी छात्र
लाभ11वीं -12वीं एवं प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई
परीक्षाऑफलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटmpsos.nic.in

सुपर हंड्रेड (100) योजना क्या है ?

सुपर 100 योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों के लिए चलाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हाराश्रम, इन्दौर में प्रवेश दिलाया जाता है।

Mp Super 100 Yojana के तहत यहाँ उन्हें कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं की पढ़ाई के साथ ही JEE, NEET एवं CLAT की तैयारी के लिए 02 साल तक कोचिंग करायी जाती है। सभी चयनित अभ्यर्थियों की छात्रावास में आवास, भोजन, शिक्षण एवं कोचिंग की निःशुल्क व्यवस्था सरकार द्वारा की जाती है।

MP Super 100 Exam 2025

एमपी सुपर 100 परीक्षा विद्यार्थियों के चयन हेतु मध्यप्रदेश राज्य मुक्त (ओपन) स्कूल शिक्षा परिषद के माध्यम से आयोजित करायी जाती है। विद्यार्थियों की चयन सूची के आधार पर उन्हें शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल अथवा शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इन्दौर में कक्षा 11वीं में प्रवेश दिलाया जाता है।

MP Super 100 Exam 2025 प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों के मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। सुपर हंड्रेड परीक्षा 2025 में गणित विषय-समूह, जीवविज्ञान विषय-समूह और वाणिज्य विषय-समूह हेतु पृथक-पृथक प्रवेश परीक्षा होगी।

MP Super 100 Application Form 2025 (सुपर हंड्रेड आवेदन)

एमपी सुपर हंड्रेड योजना 2025 में आवेदन के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल अर्थात एमपी बोर्ड के सरकारी स्कूलों के कक्षा दसवीं पास विद्यार्थी ही पात्र हैं।

MP Super 100 Application Form 2025 एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरा जाएगा। एमपी सुपर 100 योजना में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी Online Apply कर सकते है। एमपी सुपर हंड्रेड योजना में आवेदन के लिए जल्द ही लिंक ओपन की जाएगी।

Super 100 Exam Date 2025 MP

एमपी सुपर हंड्रेड परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन शुरू होंगे इसके बाद विद्यार्थी ऑनलाइन प्रक्रिया से अप्लाई कर सकेंगे। फिलहाल अभी तक मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की तरफ से सुपर हंड्रेड योजना में आवेदन प्रक्रिया चालू नहीं की गई है।

MP super hundred yojna 2025 की परीक्षा जनवरी मे होगी ।

Application Start Dateto be Announced
Last Date to applyto be Announced
Result Dateto be Announced

Mp super 100 Exam syllabus (सुपर 100 सिलेबस)

सुपर 100 परीक्षा के लिए सिलेबस कक्षा दसवीं के स्तर का होता है, जिसमें विभिन्न विषय संकाय के विद्यार्थियों के लिए तीन विषयों से प्रश्न पत्र तैयार किया जाता है।
सुपर हंड्रेड परीक्षा में गणित समूह के विद्यार्थियों के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित जबकि जीव विज्ञान समूह के विद्यार्थियों हेतु भौतिक और रसायन विज्ञान के साथ जीव विज्ञान विषय का पाठ्यक्रम शामिल होता है। वहीं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए सांख्यिकी, सामान्य अंकगणित और अर्थशास्त्र विषय के सिलेबस से प्रश्न होते हैं।

सुपर 100 परीक्षा के लिए सिलेबस की विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :-

विषय समूहभागप्रश्न किस विषय से होंगेप्रश्नों की संख्याअंक
गणितएकभौतिक विज्ञान3030
दोरसायन विज्ञान3030
तीनगणित4040
जीवविज्ञानएकभौतिक विज्ञान3030
दोरसायन विज्ञान3030
तीनजीव विज्ञान4040
वाणिज्यएकसांख्यिकी3030
दोसामान्य अंकगणित3030
तीनअर्थशास्त्र4040

सुपर 100 परीक्षा का स्तर :-

विषय समूहकिन विषयों के प्रश्न शामिल रहेंगे
गणितभौतिकी, रसायन और गणित के म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 के स्तर के प्रश्न
जीव विज्ञानभौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 के स्तर के प्रश्न
वाणिज्यसांख्यिकी और अर्थशास्त्र के म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 के स्तर के प्रश्न तथा वाणिज्य की पढ़ाई हेतु आवश्यक सामान्य अंकगणित के प्रश्न शामिल रहेंगे

सुपर 100 योजना चयन एडमिशन सीट डिटेल्स (Super 100 School Bhopal & Indore)

सुपर-100 योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में चयनित विद्यार्थियों के लिए शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मल्हाराश्रम, इंदौर में सीटें निर्धारित की गई हैं। इस योजना के तहत, प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों का चयन विभिन्न विषय समूहों में मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। सीटों का विवरण निम्नलिखित है:

1. गणित – शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर में 51 सीटें और शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल में 51 सीटें हैं।

2. जीव विज्ञान – शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर में 51 सीटें और शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल में 51 सीटें हैं।

3. वाणिज्य – शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर में 51 सीटें और शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल में 51 सीटें हैं।

4. योग – शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर में 153 सीटें और शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल में 153 सीटें हैं।

इस प्रकार, गणित, जीव विज्ञान, वाणिज्य और योग विषय समूहों के लिए भोपाल और इंदौर के इन दोनों विद्यालयों में कुल सीटों की संख्या निर्धारित की गई है, और चयन प्रक्रिया मेरिट सूची के आधार पर पूरी की जाएगी।

MP Super 100 Paper Pattern (सुपर 100 पेपर पैटर्न)

सुपर-100 परीक्षा प्रक्रिया निम्नलिखित तरीके से निर्धारित की गई है:-

सुपर-100 परीक्षा में गणित, जीवविज्ञान, और वाणिज्य विषय समूहों के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी को इनमें से किसी एक विषय समूह की प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा पूरी तरह से लिखित होगी, जिसका पूर्णांक 100 अंक होगा।

  • इसके अतिरिक्त, हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर 50 अंक जोड़े जाएंगेजिससे सुपर-100 चयन प्रक्रिया का कुल अंकीय मान 150 होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र का पूर्णांक 100 अंक होगा और इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (मल्टिपल चॉइस प्रश्न) होंगे।
  • परीक्षा में अभ्यर्थियों को अपने उत्तर ओएमआर शीट पर भरने होंगे। हर बहुविकल्पीय प्रश्न का मूल्य 1 अंक होगा।
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे (150 मिनट) का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा के 100 अंक और बोर्ड परीक्षा के प्रतिशत के आधार पर दिए गए 50 अंकों को मिलाकर कुल 150 अंकों पर किया जाएगा।

सुपर हंड्रेड योजना में सेलेक्शन कैसे होता है?

  • सुपर-100 परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद प्रदेश स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।
  • चयनित विद्यार्थियों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, उ.मा.वि. भोपाल या शासकीय मल्हाराश्रम, इंदौर में छात्रावासी विद्यार्थियों के रूप में प्रवेश दिया जाता है।
  • उन्हें छात्रावास और भोजन की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी एवं निजी खर्चों के लिए उन्हें प्रति माह 150 रुपये भी दिए जाते हैँ।
  • इसके अलावा, इन विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, या सी.ए. जैसे पाठ्यक्रमों की प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिए फीस की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी।
  • चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं और 12वीं में अध्ययन के साथ-साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल, या सी.ए. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
  • इन पाठ्यक्रमों में चयन होने के बाद, सफल विद्यार्थियों का अध्ययन व्यय योजना के तहत संबंधित शासकीय विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।
  • इस योजना का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा की तैयारी में सहयोग करना और उनकी आर्थिक सहायता करना है, जिससे वे भविष्य में अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।

एमपी सुपर-100 परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

सुपर-100 परीक्षा में पास होने के लिए कोई निर्धारित न्यूनतम अंक नहीं है, बल्कि चयन टॉप 100 विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर होता है। यह परीक्षा मेरिट-आधारित है, यानी उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले शीर्ष 100 विद्यार्थियों को इस योजना में प्रवेश मिलता है।

mp super 100 previous year question paper Pdf Download

मध्य प्रदेश सुपर-100 परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। सुपर-100 परीक्षा में सफल होने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना आवश्यक है, क्योंकि इससे विद्यार्थियों को परीक्षा के पैटर्न, सवालों की जटिलता, और समय प्रबंधन की समझ विकसित होती है। MP Super 100 Exam Previous Year Question Paper PDF Download हमारे ऑफिसियल ग्रुप पर उपलब्ध है, जहाँ से विद्यार्थी इसे डाउनलोड करके अपनी तैयारी को और भी सुदृढ़ बना सकते हैं।

IMPORTANT LINKS

Official WebsiteClick Here
Online ApplyClick Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsappClick Here

#FAQs Related to MP Super 100 Yojana 2025

एमपी सुपर 100 योजना क्या है?

सुपर 100 योजना के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें फ्री में JEE, NEET और CLAT की कोचिंग कराई जाती है।

सुपर 100 की परीक्षा कब होगी ?

एमपी सुपर 100 की परीक्षा तिथि जल्द ही जारी की जाएगी।

Super 100 का फॉर्म कैसे भरें ?

एमपी सुपर हंड्रेड योजना का फॉर्म एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरा जाएगा।

सुपर 100 एग्जाम का सिलेबस क्या है?

एमपी सुपर हंड्रेड में कक्षा 10वीं का सिलेबस रहता है।

MP Super 100 का पेपर कितने नम्बर का होता है?

सुपर 100 का पेपर 100 अंको का होता है।

सुपर-100 परीक्षा के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

मध्य प्रदेश राज्य के वे छात्र जिन्होंने कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की है और आगे 11वीं और 12वीं विज्ञान संकाय में अध्ययन करना चाहते हैं, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.