Profit and Loss questions and answers For Super 100 Exam (लाभ और हानि के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर)

सदैव याद रखें लाभ एवं हानि प्रतिशत सदैव क्रय मूल्य पर निकाले जाते है 

लाभ = विक्रय मूल्य – क्रय मूल्य 

हानि = क्रय मूल्य – विक्रय मूल्य

चलिए अब शुरू करते हैं – Profit and Loss Tricks in Hindi

1. कोई व्यक्ति 10 रु. में 11 संतरा खरीद कर 11 रु. में 10 संतरा बेचता है उसे कितना % लाभ या हानि होता है

2- कोई बच्चा 16 रु. में 9 संतरा खरीदकर 20 रु. में 11 के हिसाब से बेच देता है उसे कितने प्रतिशत हानि या लाभ होगा

3- कोई बईमान दुकानदार सामान को क्रय मूल्य पर बेचने का दावा करता है 1 किलोग्राम के स्थान पर 960 ग्राम बेचता है उसे कितने % लाभ होगा

4- एक दुकनदार 10% लाभ लेकर चावल बेचता है एवं जिस बटखरे का प्रयोग करता है वह 20 % कम है कुल % लाभ क्या है

5- एक विक्रेता 1 किलोग्राम के बटखरे की जगह 840 ग्राम का बटखरा प्रयोग करता है उसका वास्तविक % लाभ या हानि ज्ञात करें

6. जब वह अपनी वस्तु को क्रय मूल्य पर 4% की हानि सहकर बेचता है

2- जब वह अपनी वस्तु को 4% लाभ लेकर बेचता है

7- यदि दो बैल में से प्रत्येक को 4575 रु. में बेचा गया हो तथा एक पर 15 % लाभ तथा दूसरे पर 15 % हानि बेचा जाये तो % हानि होगी

8- एक गाय को 760 रु. में बेचने से उतना ही लाभ होता है जितना 540 में बेचने से हानि होती है तो उसका क्रय मूल्य क्या है ?

9- किसी वस्तु को 20 % हानि के बदले 15 % लाभ पर बेचने से 70 रु. अधिक मिलते है तो उस वस्तु का क्रय मूल्य होगा

10. एक वस्तु को 250 रु.में बेचने से 25% लाभ होता है तो उसे कितने रु. में बेचे कि 20 % हानि हो

11. यदि 1रु. में 30 संतरे खरीदे जायें तो 25 % मुनाफा कमाने के लिए 1 रु. में कितने संतरे बेचने होगे

12.  A ने 9000 रु. का एक घोडा B के हाथों 10% हानि सहकर बेच दिया, b उसी घोडे को 10% लाभ लेकर a को पुन: बेच देता है किसे लाभ हुआ और किसे हानि

13. कोई दूध वाला दूध खरीदता है यदि वह इसे 5 रु. प्रतिलीटर बेचता है तो 200 रु. की हानि होती है पर यदि वह इसे 6रु. प्रतिलीटर के भाव से बेचे तो 150 रु. का मुनाफा होता है उसने कितना दूध खरीदा था

14. एक फल व्यापारी एक खास दर से आम लेकर 25% मुनाफा कमाता है यदि वह प्रत्येक आम पर 1 रु. अधिक ले तो उसे 50 %मुनाफा होता है आम का क्रय मूल्य बताये

Profit and loss tricks in hindi

15. एक व्यक्ति अपनी आय का 10 % बचाता है यदि उसकी आय 20% बढ जाये और वह 15 % बचत करने लगे तो उसकी बचत में % वृध्दि कितनी होगी

16. एक व्यक्ति 1350 रु. में दो घोडे खरीदता है वह एक घोडे को 6% की हानि सहकर बेचता है तथा दूसरे को 7.5 % लाभ लेकर प्रत्येक घोडे की कीमत क्या थी यदि पूरे कारोबार में न तो उसे लाभ होता है न ही हानि

17. किसी व्यक्ति ने एक सामान खरीद कर उसे 10 % हानि सहकर बेच दिया यदि उसने इसे 20% कम कीमत पर खरीदा होता एवं 55 रु. अधिक लेकर बेचा होता तो उसे 40 % का लाभ होता, उस वस्तु का क्रय मूल्य बतायें

Profit and loss tricks in hindi

18. एक वस्तु को 20% लाभ पर बेचा जाता है यदि क्रय मूल्य एवं विक्रय मूल्य दोनों 100 रु. कम होते तो 4% और अधिक लाभ होता क्रय मूल्य ज्ञात करें

19. यदि एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 10 % की छूट दी जाती है तो दुकानदार को 20 % लाभ होता है यदि वह उसी वस्तु को 20 % छूट देता है तो उसका % लाभ बतायें

20. 10 वस्तुओं का क्रय मूल्य 9 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है % लाभ ज्ञात करें

21. सचिन ने 20 वस्तुओं के लिए जितनी रकम अदा की, उतने में 16 वस्तुएं बेचता है, उसे कितना लाभ हुआ

22. एक थोक विक्रेता खुदरा विक्रेता को 27 कलम की कीमत लेकर 30 कलम बेचता है खुदरा विक्रेता कलम को अंकित मूल्य पर बेचता है खुदरा विक्रेता द्वारा प्राप्त किया गया % लाभ ज्ञात करें

23. यदि 120 वस्तुओं को बेचने से 30 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ हो तो % लाभ होगा

24. यदि 200 वस्तुओं को बेचने से 50 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हानि हो तो % हानि होगी

25. एक व्यक्ति ने दो वस्तुएं 4800 रु. में खरीदी एक को 25 % लाभ पर तथा एक को 25 % हानि पर बेचा यदि वस्तुओं के विक्रय मूल्य बराबर हो तो कुल लाभ या हानि कितनी होगी

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.