Science Important Question For Pre Board Exam 2023-2024 Class 10th

1.चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं के गुणों की सूची बनाइए ।

List the properties of Magnetic lines of force.

2.किसी गोलीय दर्पण में, यदि बिंब की दूरी ‘u’ प्रतिबिंब की दूरी ” तथा फोकस दूरी है तो दर्पण सूत्र को किस प्रकार व्यक्त करते हैं? दर्पण का आवर्धन भी बताऐं ( In a spherical Mirror, if distance of an object is ‘u’ distance of image is ‘v’ and focal length of mirror is ‘f’, then how is the mirror formula expressed? Write the Magnification of Mirror also.)

3.दक्षिण हस्त अंगुष्ठ नियम क्या है? यह कहाँ प्रयुक्त होता है? (What is right hand thumb rule ? Where is it used?)

4.आक्सीजन तथा एथाइन के मिश्रण का दहन वेल्डिंग के लिए किया जाता है। क्या आप समझ सकते हैं कि एथाइन तथा वायू के मिश्रण का उपयोग क्यों नहीं किया जा सकता?(. A mixture of oxygen and ethyne is burnt for welding. Can you tell why a mixture of ethyne and air is not used?)

5.2m फोकस दूरी वाले किसी अवतल लेंस की क्षमता ज्ञात कीजिए । (Find the power of a concave lens of focal length 2m.)

6.पोपी स्तर क्या है? एक आहार श्रंखला का उदाहरण दीजिए तथा इसमें भिन्न पोषी स्तर बताइए । (What are trophic levels? Give an example of a food chain and state the different trophic levels in it.)

7.प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है? ( What is S.I. unit of Resistance?)

8.आयोडीन युक्त नमक के उपयोग की सलाह क्यों दी जाती हैं?(Why is the use of lodised salt is advisable?)

9. अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन सी गैस निकलती है? आयरन के साथ तनु H2SO4 की रासायनिक अभिक्रिया लिखिए। (Which gas is produced when dilute hydrochloric acid is added to a reactive Write the chemical reaction when Iron reacts with dilute H2SO4)

10.डी.एन.ए. की प्रतिकृति बनाना जनन के लिए आवश्यक क्यों है ? (Why is D.N.A. copying an essential part of the process of reproduction ?)

11.किसी विद्युत बल्ब के तंतु में से 0.5 A विद्युत धारा 5 मिनट तक प्रवाहित होती.है। विद्युत परिपथ से प्रवाहित विद्युत आवेश का परिमाण ज्ञात कीजिए ।(A current of 0.5A is drawn by a filament of an electric bulb for 5 minutes. Find the amount of electric charge that flows through the circuit.)

12.श्रेणीक्रम में संयोजित करने के स्थान पर वैद्युत युक्तियों को पार्श्वक्रम में संयोजित करने के क्या लाभ हैं?(What are the advantages of connecting electrical devises in parallel with the battery instead of connecting them in series?)

13.प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम व रासायनिक सूत्र लिखें। प्लास्टर ऑफ पेरिस के कोई दो उपयोग भी लिखें।(Write the chemical name and chemical formula of Plaster of Paris. Also write any two uses of Plaster of Paris.)

14.तारे टिमटिमाते हैं पर ग्रह क्यों नहीं टिमटिमाते ? व्याख्या कीजिए ।( Stars twinkle but the Planets do not twinkle, Why? Explain.)

15.यौवनारंभ के समय लड़कों में कौन से लक्षण दिखाई देते हैं?(What are the changes seen in boys at the time of puberty?)

16.(a) स्पष्ट करें विद्युत लैंपों के तंतुओं के निर्माण में प्रायः एकमात्र टंगस्टन – का ही उपयोग क्यों किया जाता है? (b) किसी चालक का प्रतिरोध किन कारणों पर निर्भर करता है?((a) Explain – Why is the tungsten used almost exclusively for filament of electric lamps?(b) On what factors does the resistance of a conductor depend?)

17.(a) जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?(b) शुष्क हाइड्रोक्लोरिक गैस का शुष्क लिटमस पत्र के रंग को क्यों नहीं बदलती है ? (c) उस पदार्थ का नाम बताइए जो क्लोरीन से क्रिया करक विरंजक चूर्ण बनाता है।((a) Why does the colour of copper sulphate solution change when an iron nail is dipped in it?(b) Why does dry HCI gas not change the colour of the dry litmus paper?(c) Name the substance which on treatment with chlorine yields bleaching powder.)

18.निकट दृष्टि दोष क्या है? इसके क्या कारण हैं?(What is Myopia (Near Sightedness ) ? What are the causes of this defect?)

19.ऐसे दो तरीकों का वर्णन कीजिए जिनसे एक विद्युत मोटर के घूमने की गति बढ़ाई जा सके।(Mention two ways by which the speed of rotation of an electric motor can be increased.)

20.किसी विद्युत परिपथ तथा साधित्र को अतिभारण के कारण होने वाली क्षति से किस प्रकार बचाया जा सकता है ?(How an electric circuit and an electric device can be saved from the damage due to over loading?)

21.जैव आवर्धन से आपका क्या अभिप्राय है ? स्पष्ट कीजिए । (What do you mean by biological magnification? Explain.)

22.संपोषित विकास की संकल्पना में ‘पुनः चक्रण’ के महत्त्व को दो उदाहरणों की सहायता से स्पष्ट कीजिए ।(Explain the importance of ‘recycle’ in the imagination of sustainable development. Give two examples.)

23.ऊर्जा के ‘कम उपयोग’ से किसी देश के पर्यावरण तथा उस देश के संपोषित विकास पर पड़ने वाले प्रभावों की व्याख्या उदाहरण सहित कीजिए ।(Explain the effects of reduced use of energy on a country’s environment and its sustainable development. Also give examples.)

24.एथीन का सूत्र व इलेक्ट्रॉन बिन्दु संरचना लिखिए। (Write formula and electron dot structure of ethene.)

25.ऐल्कोहॉल किसे कहते हैं ? इस श्रेणी में प्रथम चार सदस्यों के नाम व संरचना सूत्र लिखिए।(What are Alcohols ? Give formula and structures of first four members of this series.)

26.आधुनिक आवर्त सारणी के कोई चार तत्त्वों के नाम लिखिए। (Write any four elements of modern periodic table.)

27.(a) समजातीय श्रेणी क्या है ? एक उदाहरण सहित समझाइए |

(b) हाइड्रोजनीकरण क्या है ? इसका औद्योगिक अनुप्रयोग क्या है ?

(c) बेन्जीन का सूत्र लिखिए

(a) Define homologous series. Explain with one example.

(b) What is hydrogenation ? Write its industrial application

(c) Write formula of benzene.

28.मस्तिष्क किस प्रकार रक्षित होता है ? (How the brain is protected ?)

29.ऐड्रीनलीन के रुधिर में स्रावित होने पर हमारे शरीर में क्या अनुक्रिया होती है ?How does our body respond when adrenalin is secreted into the blood ?

30.आपने पर्यावरण को बचाने के लिए तीन प्रकार के ‘R’ के विषय में तो अवश्य सुना होगा कम उपयोग (Reduce), पुनः चक्रण Recycle) और पुनः उपयोग (Reuse)। “कम उपयोग” का वर्णन विस्तार से करें।(You must have come across the three ‘R’s to save the environment:Reduce, Recycle and Reuse. Explain Reduce in detail)

Long Question

a) स्वपोषी और विषमपोषी पोषण के बीच तीन अंतर लिखिए।

Write three differences between autotrophic and heterotrophic nutrition

b) मनुष्यों में ऑक्सीजन और कार्बन-डाइऑक्साइड का परिवहन कैसे होता है?

How is oxygen and carbon-dioxide transported in human beings?

अथवा/or

वृक्काणु (नेफ्रॉन) की संरचना और कार्यप्रणाली का वर्णन कीजिए।

Describe structure and functioning of nephron.

साबुन की सफाई प्रक्रिया की क्रियाविधि का वर्णन कीजिए।

Explain the mechanism of cleaning action of soap.

Electric Motor & Generator (विद्युत मोटर / विद्युत जनित्र)

a) एक पत्ती की अनुप्रस्थ काट का नामांकित चित्र बनाएँ।

Draw a well labelled diagram of cross-section of leaf. b) वायवीय तथा अवायवीय श्वसन में क्या अंतर है? What are respiration? 3 the differences between aerobic and anaerobic

अथवा

Or

मानव हृदय की संरचना और कार्यप्रणाली का वर्णन कीजिए।

Describe structure and functioning of human heart.

नामकरण कार्बन और और उसके यौगिक

Nomenclature of carbon compounds(Important Chapter for Long Question).

जाइलम & फ्लोइम

xylem & Phloem

स्वासन

Respiration

मानव पाचन तन्त्र

Human Digestive System

Life Preocess(Important Lesson For Important Question ) जैव प्रक्रम

प्रकाश परावर्तन एवं अपवर्तन(Imp Chapter For long Question)

Relecton or refraction of light

You must have come across the three ‘R’s to. .

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.