SUPER 100 EXAM HARYANA & MISSION BUNIYAAD PRACTICE SET-1

1➤ यदि ‘+’ का अर्थ ‘-’, ‘-’ का अर्थ ‘×’, ‘÷’ का अर्थ ‘+’ तथा ‘×’ का अर्थ ‘÷’ हो, तो 15 × 3 ÷ 4 – 6 + 7 का मान, क्या होगा ?

1 point

2➤ 60098: बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?

1 point

3➤ शब्द ‘HEARTLESS’ के अक्षरों से, प्रत्येक अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग करते हुए और अक्षरों के क्रम को बिना परिवर्तित किए हुए कितने स्वतंत्र पूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?

1 point

4➤ P × Q का अर्थ P, Q की बहन है; P + Q का अर्थ है P, Q का पिता है; P – Q का अर्थ है P, Q की मां है, तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ है ‘S, T की आंट हैं’ ?

1 point

5➤ दो मशीनें A और B अलग अलग क्रमशः 3 घण्टे और 4 घण्टे में 1200 बटन बनाती हैं। दोनों मशीनें बारी बारी से आधे आधे घण्टे तक चलती है। मशीनों को 1150 बटन बनाते में कुल कितना समय लगेगा?

1 point

6➤ A,B से आधा कार्य कुशल है। A और R मिलकर जितना काम करते हैं,C उससे आधा काम करता है। यदि Cअकेला उस काम को 40 दिन में करता है, तो A,B और C मिलकर पूरा काम कितने दिनों मे करेंगे?

1 point

7➤ एक कम्पनी की आय में प्रतिवर्ष 20% की वृद्धि होती है। यदि इसकी आय वर्ष 1999 में रु 2664000 रही हो, तो वर्ष 1997 में उसकी आय क्या थी?

1 point

8➤ A तथा B एक चरागाह किराये पर लेते हैं जिसका कुल किराया रु 1250 है। । उसमें 24 गाय 6 माह तक तथा B उसमें 16 भैंस 4 माह तक चराता है। यदि 3 गाय उतना ही खाती हैं जितना 2 भैंस, तब B कितना किराया देता है?

1 point

9➤ एक विद्यालय के प्रत्येक वर्ग में छात्रों की संख्या 24 है। नये छात्रों के नामांकन के बाद तीन नये वर्गों की शुरूआत की गई। अब 16 वर्ग है और उनमें से प्रत्येक में छात्रों की संख्या 21 है। नये नामांकित छात्रों की संख्या क्या है?

1 point

10➤ दो संख्याएँ ऐसी हैं कि पहली के तीन गुने तथा दूसरी के दोगुने का योग 61 है, जबकि पहली के दोगुनी तथा दूसरी के तीन गुने का योग 59 है। इसमें से बडी संख्या क्या है?

1 point

11➤ एक आयताकार बरामदे की लम्बाई तथा चैडाई क्रमशः 19.27 मी तथा 11.89 मी है। उस पर वर्गाकार मार्बल बिछाने का प्रस्ताव है। ऐसे मार्बल की न्यूनतम संख्या है

1 point

12➤ यदि पहले दिन A एक काम का 1/18 भाग दूसरे दिन B उसी काम का 1/24 भाग तथा तीसरे दिन C उसी काम का 1/30 भाग करे तथा पुनः चोथे दिन A इसी तरह काम करता रहे, तो 9 दिन में कितने प्रतिशत काम हो जाएगा?

1 point

13➤ वह कौन-सी न्यूनतम संख्या है, जिसे 0.000326 में से घटाने पर एक पूर्ण संख्या प्राप्त होती है?

1 point

14➤ एक शंक्वाकार तम्बू की ऊँचाई 9 मी है तथा इसके आधार केन्द्र में 6 मी की दूरी पर एक 4.5 मी ऊँचा एक बाँस है जो कपड़े को छूता है। तम्बू को बनाने में लगे कपड़े का क्षेत्रफल क्या होगा?

1 point

15➤ दूध और पानी के 40 लीटर मिश्रण में पानी 10% है। नये मिश्रण में पानी का अंश 20% बनाने के लिए कितना पानी और मिलाया जाना चाहिए?

1 point

You Got

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.